Assam

ट्रैक संरक्षा संबंधी कार्यों के लिए कई ट्रेनें रद्द, पुनर्निर्धारित और विनियमित

भारतीय ट्रेन

गुवाहाटी, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के लमडिंग मंडल के अधीन लमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में डिहाखु-मुपा स्टेशनों के बीच ट्रैक संरक्षा संबंधी कार्यों के लिए 01 से 08 दिसंबर 2024 तक पांच घंटे का मेगा ब्लॉक शुरू किया गया है। अनुरक्षण कार्य के लिए मेगा ब्लॉक को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द, पुनर्निर्धारित और विनियमन किया जा रहा है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि रद्द की गयीं ट्रेन सेवाओं में निम्ननिलिखित ट्रेनें शामिल हैं-

04 और 07 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 15888/15887 (गुवाहाटी – बदरपुर – गुवाहाटी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

01 से 08 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 15615/15616 (गुवाहाटी – सिलचर – गुवाहाटी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

02, 04 और 07 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 15617 (गुवाहाटी – दुल्लभछड़ा) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03, 05 और 08 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 15618 (दुल्लभछड़ा – गुवाहाटी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03 और 05 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05698 (गुवाहाटी – न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल रद्द रहेगी।

04 और 07 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05697 (न्यू जलपाईगुड़ी – गुवाहाटी) स्पेशल रद्द रहेगी।

05 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05639 (सिलचर – कोलकाता) स्पेशल रद्द रहेगी।

06 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05640 (कोलकाता – सिलचर) स्पेशल रद्द रहेगी।

पुनर्निर्धारित ट्रेनें:

03 और 07 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 12504 (अगरतला – एसएमवीटी बेंगलुरु) एक्सप्रेस की यात्रा 05:30 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 07:00 बजे प्रारंभ होगी।

01 और 08 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 12515 (कोयंबत्तूर – सिलचर) एक्सप्रेस की यात्रा 22:00 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 02 और 09 दिसंबर, 2024 को 03:00 बजे शुरू होगी।

ट्रेनों का विनियमन:

03 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 12507 (तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – सिलचर) एक्सप्रेस; 05 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 14038 (नई दिल्ली – सिलचर) एक्सप्रेस और 02 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्या 14620 (फिरोजपुर छावनी – अगरतला) एक्सप्रेस अपने मार्ग में आवश्यकतानुसार विनियमित रहेगी।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top