Gujarat

कलोल-कड़ी-कटोसन ट्रैक पर मरम्मत कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द और कई डायवर्ट

पश्चिम रेलवे

अहमदाबाद, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन में कलोल-कड़ी-कटोसन रोड लाइन के गेज परिवर्तन कार्य के लिए ब्‍लॉक लिया गया है। इसके कारण उक्त रूट पर कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं एवं कुछ में आंशिक रूप से रद‍्द एवं डायवर्ट कर ट्रेनों का संचालन किया

जाएगा।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूरी तरह से निरस्त ट्रेनों में 28 नवम्‍बर को ट्रेन संख्‍या 09369/09370 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू, ट्रेन संख्‍या 09431/09437 साबरमती-महेसाणा-आबू रोड डेमू, ट्रेन संख्‍या 09497 गांधीनगर कैपिटल-वरेठा मेमू निरस्त रहेगी। इसके अलावा 28 एवं 29 नवम्‍बर को ट्रेन संख्‍या 09498 वरेठा-गांधीनगर कैपिटल मेमू, 27 एवं 28 नवम्‍बर को ट्रेन संख्‍या 09433 साबरमती-पाटन डेमू, 28 एवं 29 नवम्‍बर को ट्रेन संख्‍या 09434 पाटन-साबरमती डेमू, 28 एवं 29 नवम्‍बर को ट्रेन संख्‍या 09438/09432 आबू रोड-महेसाणा-साबरमती डेमू पूरी तरह से निरस्त रहेगी।

इसी तरह आंशिक निरस्त ट्रेनों में 27 एवं 28 नवम्‍बर को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्‍सप्रेस आबू रोड-साबरमती के मध्‍य आंशिक निरस्‍त रहेगी। 28 एवं 29 नवम्‍बर को गाड़ी संख्‍या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्‍सप्रेस साबरमती–आबू रोड के मध्‍य आंशिक निरस्‍त रहेगी। 28 नवम्‍बर को ट्रेन संख्‍या 19223 गांधीनगर कैपिटल-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस गांधीनगर कैपिटल के स्‍थान पर साबरमती से प्रस्‍थान करेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्टेशन नहीं जाएगी। 27 नवम्‍बर को जम्‍मूतवी से चलने वाली ट्रेन संख्‍या 19224 जम्‍मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस गांधीनगर के स्‍थान पर साबरमती स्‍टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्टेशन नहीं जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें में 27 नवम्‍बर को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-गांधीनगर कैपिटल-साबरमती के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-कलोल-खोडियार-साबरमती के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी। 28 नवम्‍बर को बड़नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20960 बड़नगर-वलसाड एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-गांधीनगर कैपिटल-अहमदाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-कलोल-खोडियार-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी। 27 नवम्‍बर को दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12215 दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-बान्‍द्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-गांधीनगर कैपिटल-अहमदाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-कलोल-खोडियार-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी।

28 नवम्‍बर को वलसाड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20959 वलसाड-बड़नगर एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-गांधीनगर कैपिटल-कलोल-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-खोडियार-कलोल-महेसाणा के रास्ते चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी। 28 नवम्‍बर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19031 अहमबदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग साबरमती-गांधीनगर कैपिटल-कलोल-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया साबरमती-खोडियार-कलोल-महेसाणा के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी। 28 नवम्‍बर को गांधीनगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19223 गाांधीनगर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग गांधीनगर कैपिटल-कलोल-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया साबरमती-खोडियार-कलोल-महेसाणा के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी। 27 नवम्‍बर को जम्‍मूतवी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19224 जम्‍मुतवी-गांधीनगर एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-गांधीनगर कैपिटल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-कलोल-खोडियार-साबरमती चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी। 28 नवम्‍बर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली ट्रेन संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-चांदलोडिया-विरमगाम के स्थान पर महेसाणा-विरमगाम के रास्ते चलेगी तथा चांदलोडिया स्टेशन पर नहीं जाएगी।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top