Uttar Pradesh

डॉ. अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

डॉ. भीमराव अम्बेडकर (फाइल फोटो)

लखनऊ, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें कई कार्यक्रमों की शुरूआत रविवार से ही हो गयी है। वहीं सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।

14 अप्रैल को गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम अपराह्न एक बजे से रात्रि नौ बजे तक बाबा साहेब के कृतित्व व व्यक्तित्व से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें स्थानीय व देश के अन्य राज्यों से आए लोक कलाकार संगीतमयी प्रस्तुति देंगे। इसमें लोकगीत में श्यामजीत सिंह (लखीमपुर खीरी), त्रिभुवन भारती (मऊ), नृत्य नाटिका में विपिन कुमार (लखनऊ), ‘अभी सपना अधूरा है’, नृत्य नाटिका में निहारिका कश्यप (लखनऊ) आंबेडकर प्यारा बिरहा में रामदुलार (बलिया), भइया लाल पाल (वाराणसी), मनोज कुमार पासवान (गोरखपुर) अपनी अपनी प्रस्तुति देगें।

अनिरुद्ध वनकर (मुंबई) की उपस्थिति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसी तरह बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक संध्या में सचिन वाल्मीकि (मुंबई) और अम्बेडकर महासभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें रामनिवास पासवान, शुभम रावत, जया कुमारी (लखनऊ), लक्ष्मी रागिनी (भदोही) रहेगें। वहीं अम्बेडकर मेमोरियल में अभिलेख प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें बाबा साहेब के जीवन को दर्शाया जायेगा।

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस समारोह के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुबह हजरतगंज स्थित ‘संविधान शिल्पी’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर महासभा परिसर में सुबह नौ बजे से जन्म दिवस समारोह मनाया जाएगा। यह आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर महासभा के तत्वावधान में होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top