Assam

पुण्यतिथि पर बोकाखात में भूपेनदा की याद में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

गोलाघाट (असम), 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की कल यानी 05 नवंबर को पुण्यतिथि है। भूपेनदा की याद में असम के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ गोलाघाट जिले के बोकाखात में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बोकाखात में स्थापित पूर्ण स्वर्णीम प्रतिमा परिसर की साफ-सफाई कर तीन दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय द सोशल कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बोकाखात (इमजा) ने लिया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. हजारिका ने पूर्ण प्रतिमा निर्माण की आधारशिला रखी थी। प्रतिमा का निर्माण कार्य बोकाखात के पूर्व विधायक जितेन गोगोई ने संपन्न कराया था। पिछले कई साल से प्रतिमा के आसपास उग आए झाड़ के चलते स्थानीय पत्रकार और संस्कृतिकर्मियों का एक वर्ग सुधाकंठ की यादों को सहोजने के लिए सामने आया। बोकाखात के लोगों ने इमजा और फेसेंगब हेरिटेज की इस पहला की सराहना करते हुए आने वाले दिनों में भी इसी तरह के कदम उठाए जाने का आह्वान किया है।

———-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top