RAJASTHAN

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिन पर अलवर में हुए अनेक कार्यक्रम

Alwar

अलवर , 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । टीकाराम जूली फैंस क्लब की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली का 44वां जन्मदिन समारोह जय कृष्ण क्लब अलवर में आयोजित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जूली को जन्मदिन की बधाई दी है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिवस पर जगन्नाथ मंदिर और त्रिपोलिया महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद

मदर टेरेसा होम, सामान्य चिकित्सालय में फल वितरण किया गया। जय कृष्ण क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ और समर्थकों द्वारा रक्तदान किया गया।

नेता प्रतिपक्ष ने जन्मदिन पर बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके अतिरिक्त ब्लॉक स्तर पर अकबरपुर,मालाखेडा, कस्बा डहरा व चादोंली में उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर फल वितरण किया गया व विभिन्न स्थानों पर स्थित हॉस्टलों में विशेष योग्यजन बच्चों को भोजन व फल वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया। वहीं समर्थकों की ओर से किशनगढबास में रक्तदान शिविर, बहरोड,मुंडावर, तिजारा, भिवाडी में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, संजीव बारेठ, हिम्मत सिंह चौधरी, विक्रम यादव, मुकेश सारवान,राजेंद्र पाल, रिपु दमन गुप्ता, पुष्पेंद्र धाबाई , प्रकाश गंगावत, जफरु खान, जेडी आर्यन, महेश सैनी, साजिद खान, हिमांशु शर्मा, राहुल पटेल, राहुल खान, अम्मू खान, नवाब खान, के के खंडेलवाल, रवि मीणा, योगेश मेहता,सिद्धार्थ व्यास डॉ संदीप सैनी, नितिन धाकड़, सैकुल सिंघल, हरकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top