Bihar

क्रिसमस पर्व पर गिरिजाघर में विशेष प्रार्थना सभा के साथ कई कार्यक्रम का आयोजन

अररिया फोटो:क्रिसमस पर कार्यक्रम का आयोजन

अररिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस चौक स्थित सेंट जॉन्स चर्च में क्रिसमस के मौके पर बुधवार को विशेष प्रार्थना सभा के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन फादर अनिल कुमार मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया।जबकि प्रार्थना का शुरुआत बाली यादव के द्वारा किया गया।मौके पर बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, स्वागत वाणी,प्रभु यीशु से जुड़े नाटकों का मंचन और रिकॉर्ड डांस प्रस्तुत किया गया।

मौके पर फादर के द्वारा प्रभु यीशु के जन्मदिन का संदेश दिया गया।संदेश में बताया गया कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें। वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।ऐसे ही अनंत जीवन प्राप्त करने वालों में प्रभु यीशु हैं,जो सबों का कल्याण करते हैं।

मौके पर कुन्दन कुमार, मनोज कुमार गुप्ता,रुपेश कुमार,नारायण मरांडी, आदित्य गुप्ता, प्रशांत कुमार, मुन्नी देवी,वीणा कुमारी, मेरी मुर्मू, प्राची कुमारी सहित बड़ी संख्या में दूसरे धर्मावलंबी के लोग मौजूद थे।चर्च में कैंडल जलाने के प्रति भी आम लोगों में रुचि देखी गई।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top