हिसार आ रही थी बस, पुंडरी जा रहा था ट्रक
हिसार, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में पिछले तीन दिनों से पड़ रही धुंध में जहां
विजिबलिटी कम होने लगी है वहीं वाहनों की रफ्तार भी धुंध ने रोक दी है। धुंध के चलते
गुरुवार काे जिले के नारनौंद क्षेत्र में रोडवेज बस व लोडेड ट्रक के बीच टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन के हिसार डिपो की बस थुराना से पेटवाड़
होकर हिसार जा रही थी। इसी दौरान नारनौंद क्षेत्र के माजरा प्याऊ के पास हांसी की तरफ
से जा रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।यह ट्रक हांसी से पुंडरी जा रहा था। ट्रक की वजह
से बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को हांसी क्षेत्र के सरकारी अस्पताल
में भर्ती करवाया गया है।घटना के बाद आसपास
के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर