
रेवाड़ी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को रेवाड़ी में विभिन्न संगठनों ने रोष मार्च निकालकर आतंकवादियों का पुतला फूंका। नेहरू पार्क से जिला सचिवालय तक निकाले गए रोष मार्च में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ इजराइल जैसी कड़ी कार्रवाई की मांग की। आतंकवादियों का पुतला फूंकने के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि को एक मांग पत्र भी सौंपा।
संगठनों का आरोप है कि रेवाड़ी में हजारों रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमान अवैध रूप से रह रहे हैं। इनमें से ज्यादातर के पास कोई पहचान पत्र नहीं है या फर्जी दस्तावेज हैं। उनका कहना है कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि इन अवैध विदेशी नागरिकों को शहर से हटाया जाए। इसके साथ ही सभी की बायोमेट्रिक जांच की जाए।
इससे पहले शिव मंदिर में सर्व हिन्दू समाज व विभिन्न हिन्दू संगठनों के गणमान्य लोगों की बैठक हुई। जिसमें कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। वक्ताओं ने बताया कि 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ यह सबसे बडा घातक हमला है, जिसमें एक-एक को चुन-चुन कर विशेषतौर पर धर्म के आधार पर मौत के घाट उतारा गया। वक्ताओ ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या स्वीकार्य नहीं है, हमारी धरती पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं है। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल, हिन्दू युवा वाहिनी, गौ रक्षा दल, पतंजलि, आर्य समाज, शिव सेना, परशुराम शिक्षा समिति व अन्य संघठनों के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
