झज्जर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के एक पुलिस थाने में एक महिला की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली पर रिपोर्ट दर्ज करने के विरुद्ध रविवार को गौरी शंकर मंदिर सेक्टर-2 में सर्व समाज के लोग इकट्ठे हुए और एफआईआर बरद्द करने की मांग की। बैठक में मुख्य तौर पर मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश सह-संयोजक नरेंद्र भारतीय, जिला भाजपा अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, समाजसेवी दिनेश कौशिक सेवामूर्ति व दिनेश शेखावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी दिनेश कौशिक ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली पर कुछ लोगों ने षडयंत्र के तहत मामला दर्ज करवाया है। यह बात मीडिया के सामने मामले की मुख्य गवाह भी स्वीकार कर चुकी है। मोहनलाल बड़ोली को दोबारा भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाना था। ऐसे में उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनने से रोकने के लिए सुनियोजित तरीके से यह षडयंत्र रचा गया है। बड़ोलीएक साफ छवि के ईमानदार नेता हैं। उनके खिलाफ लगे सारे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। इसी के चलते कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में इस तरह का मामला दर्ज करवाया गया है। उन्हें न्यायापालिका पर पूरा भरोसा है, जल्द ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। राजपाल जांगड़ा ने कहा कि प्रदेश में लोगों का जो माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहा, वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली की मेहनत और निष्ठापूर्वक काम करने की बदौलत रहा। यह घटना करीब डेढ़ साल पहले की बताई जा रही है, इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। यह राजनीति का हिस्सा है। कई षडयंत्रकारी इसमें मिले हुए है।
मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश सह-संयोजक नरेंद्र भारतीय ने कहा कि मोहनलाल बड़ोली पर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। मोहन लाल बड़ोली ने संगठन को मजबूत करने के लिए न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट किया, बल्कि 43 लाख लोगों को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान की। जो कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही। इस अवसर पर रामकंवार सैनी, प्रदीप कौशिक, नरेश रोहिल्ला, संदीप वाल्मिकी, मास्टर दलीप पांचाल, कमल शेखावत, महावीर दलाल, संजीव पसरीजा, प्रदीप गुप्ता, नरेश भारद्वाज, सतीश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज