Jharkhand

कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस पर राजमहल के जीएम सहित कई अधिकारी हुए सम्मानित

गोड्डा, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के कोलकाता हेड क्वार्टर में रविवार को विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कंपनी के सभी कोल सब्सिडियरी से बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस गौरवमयी समारोह में राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी अरूपानंद नायक, मुख्य प्रबंधक (खनन) वीसी सिंह, उप प्रबंधक (खनन) शेख शहनवाज, और माइनिंग विभाग के मुन्ना पंडित और शिव कुमार को कोल इंडिया के चेयरमैन पी.एम. प्रसाद द्वारा प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जीएम अरूपानंद नायक ने बताया कि कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस पर ईसीएल सब्सिडियरी के तहत खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, अपने राजमहल परियोजना से मुझे और मेरे सहयोगी अधिकारियों को सम्मान मिलना न सिर्फ हमारे लिए गर्व का पल है, बल्कि यह हमें हमारे कार्यों में और प्रोत्साहित करता है।

सम्मान समारोह में राजमहल परियोजना के अधिकारियों को सम्मानित किए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। राजमहल परियोजना के सभी कर्मियों और अधिकारियों ने महाप्रबंधक प्रभारी अरूपानंद नायक सहित सभी सम्मानित अधिकारियों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखने की शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top