Maharashtra

35वें वसई-विरार कला क्रीड़ा महोत्सव में शामिल होंगे कई नए खेल

बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

मुंबई, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । वसई-विरार में होने वाले 35वें कला क्रीड़ा महोत्सव की तैयारी को लेकर पहली बैठक वसई पश्चिम के क्रीड़ा मंडल में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वसई-विरार कला क्रीड़ा महोत्सव के महासचिव प्रकाश वनमली ने बैठक में आए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। साथ ही सभी को कला क्रीड़ा महोत्सव की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस वर्ष महोत्सव में नई प्रतियोगिताओं के तौर पर कुश्ती, जूडो कराटे और दही-हांडी जैसी नई प्रतियोगिताएं शामिल करने का निर्णय बैठक में लिया गया। साथ ही कला क्रीड़ा की इस 35 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक सम्मान पत्र प्रकाशित कर उसमें कला क्रीड़ा से संबंधित उपयोगी जानकारी दिए जाने को लेकर चर्चा की गई।

इस मौके पर कला क्रीड़ा महोत्सव के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते वर्ष कला क्रीड़ा महोत्सव के दौरान प्रतियोगिताओं में आई परेशानियों का इस बार डटकर सामना करने और उन्हें दूर करने के लिए वे सज्ज हैं। इस वर्ष प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने की योजना पर भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चर्चा की। इस वर्ष महोत्सव के नए कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुए हेमंत बर्वे और ध्रुव बर्वे ने इस वर्ष होने वाली प्रतियोगिता में नए खेल के रूप में स्क्वॅश नामक प्रतियोगिता को शामिल करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही इसकी जिम्मेदारी उठाने की बात स्वीकार की। कला क्रीड़ा महोत्सव के लिए आयोजित पहली बैठक में कला प्रमुख अनिल वाझ, खेल प्रमुख विजय चौधरी, माणिकराव दोतोंडे, सहसचिव केवल वर्तक, देवेंद्र दांडेकर, राजेश जोशी, प्रशांत घुमरे, ज्युड डिसोझा सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top