नई दिल्ली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । वजीरपुर विधानसभा से कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी रहीं ममता वर्मा, किराड़ी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व निगम प्रत्याशी रहे बनवारी लाल उपाध्याय और मोहम्मद इकराम तथा सीमापुरी विधानसभा से भाजपा के पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी रहीं भूमिका सिंह समेत कई नेता आम आदमी पार्टी में शनिवार को शामिल हुए। मुख्यमंत्री आतिशी ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि फ्री बिजली-पानी, अच्छे सरकारी स्कूल-अस्पताल, महिलाओं की बस यात्रा समेत अन्य हमारे कामों को देखकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं।
इस मौके पर आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीति से प्रभावित होकर दिन-प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का काफिला बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के हर हिस्से से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज जिस तरह दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और फिर भी जीरो बिजली का बिल आता है, सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयां और इलाज मिल रहा है और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जा रही है, उसे देखकर कई लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं।
आज इसी श्रृंखला में वजीरपुर विधानसभा से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। ममता वर्मा जो वॉर्ड 66 से कांग्रेस की निगम प्रत्याशी रहीं। एमसीडी के चुनाव में इन्हें 7700 वोट मिले थे, वह अपने कई साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं। जिसमें कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश वर्मा, ब्लॉक प्रेसिडेंट अब्दुल सत्तार, जनरल सेक्रेटरी भगवान दास, एससी-एसटी प्रेसिडेंट राम मनोहर, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद नवाब इसके अलावा, अनूप गुप्ता, संदीप गुप्ता, यासिन खान, यतिन शर्मा, मोहम्मद अमीन अहमद, मुहम्मद नियाज अहमद, रोहित कुमार, अरुण कुमार, अक्षय अरोड़ा, मोहम्मद करीम रहे।
आतिशी ने आगे कहा कि जिस तरह वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कई लोग कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, उसी तरह किराड़ी विधानसभा से भी कांग्रेस के कई नेता आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनमें दिल्ली कांग्रेस के पीसीसी डेलीगेट और दो बार एमसीडी का चुनाव लड़ चुके बनवारी लाल उपाध्याय हैं, जो पिछले 40 साल से कांग्रेस पार्टी में रहे हैं। कांग्रेस से पूर्व ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष और दो बार एमसीडी का चुनाव लड़ चुके मोहम्मद इकराम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन झा, कांग्रेस जिला महासचिव चंद्रशेखर यादव, कांग्रेस से ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष जाने आलम, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष यामीन सैफी और मोहम्मद रफी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
आतिशी ने कहा कि सीमापुरी विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी के काम और अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला महामंत्री और सुंदर नगरी वार्ड 218 से पूर्व निगम प्रत्याशी भूमिका सिंह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं। इनके साथ बानी, संजना, आयशा, सुमित सोलंकी, रविंद्र कुमार, चंद्रशेखर और जानिश आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं। मैं सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत करती हूं। हम सब मिलकर अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी