Jammu & Kashmir

अली मोहम्मद सागर और अल्ताफ बुखारी समेत कई नेताओं ने मीरवाइज उमर के ससुर के निधन पर जताया शोक

श्रीनगर, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर और अल्ताफ बुखारी समेत कई नेताओं ने मीरवाइज उमर के ससुर के निधन पर शोक जताया।

नेकां नेता अली सागर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं मीरवाइज कश्मीर मौलवी मुहम्मद फारूक साहब के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके ससुर तथा जेकेएनसी में मेरे मूल्यवान सहयोगी न्यायमूर्ति /मसूदी-हसनैन के भाई के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगत सिब्तैन मसूदी साहब के मगफिरत के लिए दुआ करता हूं और दोनों शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। अल्लाह दिवंगत को जन्नत उल फिरदौस अता फरमाए।

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने मीरवाइज उमर के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा कि मीरवाइज उमर फारूक साहब के ससुर डॉ. गुलाम सिब्तैन मसूदी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं जो कल देर रात स्वर्ग सिधार गए। उन्होंने कहा कि सर्वशक्तिमान अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वाेच्च स्थान प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस गहन क्षति को सहन करने की धैर्यता प्रदान करे।

यूथ पीडीपी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम मीरवाइज उमर फारूक साहब के ससुर और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी साहब के भाई डॉ. गुलाम सिब्तैन मसूदी साहब के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। अल्लाह उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस प्रदान करे और इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करे।

जम्मू-कश्मीर सिविल सोसाइटी फोरम के अध्यक्ष और पेंशनर्स यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष कयूम वानी ने मीरवाइज जम्मू-कश्मीर डॉ. मोलवी उमर फारूक के ससुर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पंपोर विधायक हसनैन मसूदी के भाई डॉ. गुलाम सिबतैन मसूदी के निधन पर दुख जताया। वानी ने कहा कि मृतक एक नेक इंसान थे जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा के लिए जन्नत-उल-फिरदौस और शोकाकुल परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से मीरवाइज जम्मू-कश्मीर डॉ. मोलवी उमर फारूक और पंपोर विधायक हसनैन मसूदी साहब के लिए इस कठिन समय में शक्ति की कामना की।

जेकेसीएसएफ और जेकेएलपीयूएफ के सभी नेताओं ने दुख की इस घड़ी में मीरवाइज और मसूदी दोनों परिवारों के साथ अपनी सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top