Madhya Pradesh

बैतूल में बड़ा हादसा, कोयला खदान का स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

कोयला खदान का स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दबे

बैतूल, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार काे बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कोयला खदान के एक फेज का स्लैब गरने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। खदान में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। राहत बचाव दल खदान के अंदर पहुंच चुका हैं। फिलहाल मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार घटना वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 3 बजे की है। बैतूल की छतरपुर-1 कोयला खदान में हुआ। खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कंटीन्यूअस माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दाैरान एक फेज का स्लैब गिर गया। स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं। दबे हुए कर्मियों में माइनिंग सरदार, ओवरमैन और सेक्शन इंचार्ज शामिल हैं। यह सेक्शन जॉय माइनिंग सर्विस का है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई मशीन लगी है। कंपनी कोलकाता की है। हादसे के बाद खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बैतूल एसपी भी मौके पर मौजूद है। खदान में फंसे और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि नहीं हुई है।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन झरिया भी सारनी के लिए रवाना हो गए हैं। एसपी झरिया ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top