Delhi

बुराड़ी में निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर दबे 

निर्माणाधीन चार मंजिला मकान गिरा

नई दिल्ली, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के बुराड़ी स्थित कौशिक एंक्लेव इलाके में सोमवार शाम एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। घटना के समय इमारत में मजदूर और उनके परिवार के 10-15 लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ साथ दमकल विभाग की नौ गाड़ियां के साथ राहत एवं बचाव टीम भी मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ की टीम को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। राहत बचाव टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार शाम 6.56 बजे दमकल विभाग को कौशिक एंक्लेव के ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां को तुरंत मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि मलबे में फंसे चार लोगों को स्थानीय लोगाें ने बाहर निकाल लिया है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top