बाराबंकी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार की देर रात जुआ खेल रहे लोगों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नवाबगंज तहसील क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर कस्बे में जुआ खेल रहे लोगों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। इस घटना में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल महिला के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पुलिस ने भर्ती करवाया है।
घायल अशोक ने बताया कि शाम को प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। थाना प्रभारी जहांगीराबाद गीता द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी