गुवाहाटी, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मीडिया को बताया कि आज की असम कैबिनेट में शंकरदेव नगर का नाम बदलकर श्रीमंत शंकरदेव नगर करने, शहरी क्षेत्रों में भूमि प्रीमियम को युक्तिसंगत बनाने, 2025 की छुट्टियों की सूची को मंजूरी देने, माइक्रोफाइनेंस उधारकर्ताओं को राहत प्रदान करने, मृत्युंजय एम्बुलेंस सेवा को मजबूत करने आदि का संकल्प लिया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश