Assam

असम कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

गुवाहाटीः लोकसेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम कैबिनेट की आज हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट बैठक के बाद सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में राज्य के 48 हजार 673 छात्रों के लिए स्कूटर खरीदने के लिए 345 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया गया।

कैबिनेट ने निर्णय लिया कि एपीएससी घोटाला 2013 और 2014 से संबंधित रिपोर्ट जारी की जाएगी। बैठक में टाटा सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए सुविधा तथा संसाधन विकसित करने का भी निर्णय लिया गया।

आज की बैठक में 200 मेगावाट पनबिजली खरीदने तथा उप जिलाओं का नाम बदलकर सह-जिला करने का भी निर्णय लिया गया। इनके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top