राजाैरी, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजौरी की तहसील कोटकरंका के गांव परोरी गुजरां में बीती रात को हुई भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड हो गया जिस कारण से क्षेत्र के कई घरों को नुक्सान पहुंचा है जबकि स्थानीय लोगों की कृषि योग्य भूमि भी लैंड स्लाइड की जद में आ गई।
स्थानीय लोगों व समाज सेवक इमरान तब्बसुम ने जिला प्रशासन से क्षेत्र का दौरा कर लोगों को हुए नुकसान का आंकलन करने और उन्हें मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग काफी गरीब है और लैंड स्लाइड ने उनकी भूमि को खेती करने योग्य भी नहीं रहने दिया।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह