Bihar

पूर्णिया में कई स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण

जिलाधिकारी कुंदन कुमार

पूर्णिया, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संयुक्त रूप से बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने राज्य भर में कुल 299.16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 82 स्वास्थ्य संरचनाओं का शिलान्यास और 550.7 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 304 स्वास्थ्य विभाग से संबंधित संरचनाओं का लोकार्पण किया। पूर्णिया जिले में इस पहल के तहत कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया गया।

इनमें 7.96 करोड़ रुपये की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नगर, 1.30 करोड़ रुपये से निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दमेली, और विभिन्न प्रखंडों में 75 लाख रुपये प्रति केंद्र की लागत से बने कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं। इसके अलावा, 32 लाख रुपये की लागत से बने स्वास्थ्य उप केंद्र मदवा बायसी का भी लोकार्पण किया गया। ये सभी नवनिर्मित भवन भूकंप रोधी हैं और राष्ट्रीय भवन संहिता के मानकों के अनुसार अग्नि सुरक्षा प्रणालियों से लैस हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी, आपातकालीन सेवाएं, वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, और मेडिकल गैस पाइपलाइन प्रणाली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फार्मेसी, पैथोलॉजी लैब, माइनर ऑपरेशन थिएटर, और चिकित्सक कक्ष की व्यवस्था की गई है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना और अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए सभी प्रस्तावित परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। प्रज्ञान सभागार पूर्णिया में आयोजित ऑनलाइन शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यह पहल बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top