धर्मशाला, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कांगड़ा द्वारा जिला स्तरीय विश्व ह्रदय दिवस स्वास्थ्य उपमंडल भवारना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुलह में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता बीएमओ भवारना डॉ नवीन द्वारा की गई। इस दौरान डॉ नवीन ने कहा कि विश्व ह्रदय दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों को हृदय रोग के लक्षणों के बारे में शिक्षित करना है, ताकि आगे कोई जटिलता न हो और लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
डॉ नवीन ने कहा कि हृदय मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। इसके खराब होने से मृत्यु भी हो सकती है, इसलिए हर किसी के लिए हृदय स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। डॉ नवीन ने वर्ष 2024 के थीम कार्रवाई के लिए हृदय का उपयोग करें के बारे भी जानकारी देते हुए कहा कि यह थीम जागरूकता से लेकर स्पष्ट उद्देश्य और लक्ष्य के साथ सशक्तीकरण की ओर बदलाव को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि ह्रदय को स्वस्थ रखने लिए उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) और कोलेस्ट्रॉल के उच्च स्तर (हाइपरलिपिडेमिया) पर नज़र रखना सबसे अधिक जरूरी है।
इस दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को सम्मानित भी किया गया। उन सभी बच्चों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया था।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया