Assam

सामागुरी में मुख्यमंत्री की विशाल चुनावी सभा, किए कई विकासात्मक घोषणाएं

नगांव के सामगुरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

नगांव (असम), 3 मई (Udaipur Kiran) । असम के नगांव जिले के सामागुरी में शनिवार को पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आम जनता के सामने कई अहम घोषणाएं कीं। गर्मी के बावजूद आयोजित इस सभा में हजारों लोगों की उपस्थिति देखी गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “इस वर्ष दो महत्वपूर्ण चुनाव होने हैं — बैसाख में पंचायत और चैत्र में विधानसभा चुनाव।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “उनके समय में सिर्फ लुंगी, धोती, कम्बल, सूता और मसहरी बांटा जाता था। उनकी एक योजना थी – ‘गैंडों का खड्ग (सींग) चुराने की योजना’।”

मुख्यमंत्री ने सभा में कई योजनाओं की घोषणा की, जिनमें 1 अक्टूबर से राशन की दुकानों में चीनी, दाल और नमक 30 रुपये सस्ते मिलेंगे। अक्टूबर से रसोई गैस की कीमत में 350 रुपये तक की कटौती की जाएगी। स्कूलों में मुफ्त एडमिशन के लिए केवल राशन कार्ड दिखाना होगा। जून माह में कलियाबर क्षेत्र की महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों को हर महीने 300 रुपये और बीए पास युवाओं को एक साल तक हर महीने 2,500 रुपये सरकार देगी।

सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के नेता एवं सांसद गौरव गोगोई पर भी निशाना साधते हुए उनके बच्चे की नागरिकता को लेकर तीखी टिप्पणी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top