Haryana

सोनीपत मोस्ट वांटेड इनामी समेत कई अपराधी गिरफ्तार  

16 Snp-1  सोनीपत: इनामी बदमाश हथियार समेत     गिरफ्तार

सोनीपत, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले में पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन अभियान चलाकर पांच हजार रुपए के इनामी

मोस्ट वांटेड अपराधी, नशा तस्कर, उद्घोषित अपराधी, जुआरी एवं सट्टेबाजों को गिरफ्तार

किया गया। इस दौरान 1464 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 11 वाहनों के चालान किए गए और

6 वाहन जब्त किए गए।

पुलिस आयुक्त नाज़नीन भसीन के निर्देशन

में जिले की 90 प्रतिशत पुलिस फोर्स ने इस अभियान में भाग लिया। जिले में 58 नाका पॉइंट

लगाकर दोपहिया, चारपहिया, हल्के व भारी वाहनों की गहन जांच की गई। इसके अतिरिक्त, पुलिस

ने पीसीआर, राइडर और पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया।

पुलिस

उपायुक्त (क्राइम) नरेंद्र कादयान ने बताया कि यह अभियान अपराधियों में भय पैदा करने

और सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से चलाया गया। इस दौरान: क्राइम यूनिट सेक्टर

27 ने एक पांच हजार रुपए के इनामी उद्घोषित अपराधी मनजीत असंध, जिला करनालनिवासी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। यह आरोपी

थाना गन्नौर में दर्ज 2024 के एक मामले में वांछित था, जिसमें उसने हथियार दिखाकर किसी

को धमकाने की कोशिश की थी। क्राइम यूनिट गोहाना ने हरबीर निवासी कासंडी, जिला सोनीपत

से 815 ग्राम अफीम बरामद की और उसे गिरफ्तार किया।

अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों

पर चेकिंग की गई, अजनबी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित की गई और कई संदिग्धों के पर्चे

काटे गए। इसके अलावा, पुलिस ने जुआरियों और सट्टेबाजों को पकड़कर उनसे 710 रुपए की

नकदी बरामद की। नाईट डोमिनेशन अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों पर समय रहते शिकंजा

कसना और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना था। ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top