Uttar Pradesh

कई कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर डेवलपर के रूप में अपना परिचालन शुरू करने की कतार में : अभिषेक

- मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में अपार अवसर पर हुआ व्याख्यान

– इंटेल कंपनी बैंगलोर में एसओसी (सेमीकंडक्टर चिप) डिजाइन इंजीनियर अभिषेक कुमार ने किया संबोधित

मुरादाबाद, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गुरुवार को एमआईटी एल्यूमिनाई एसोसिएशन द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पूर्व छात्रों के व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में इंटेल कंपनी बैंगलोर में एसओसी (सेमीकंडक्टर चिप) डिजाइन इंजीनियर अभिषेक कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक निदेशक डॉ रोहित गर्ग, डॉ. मनीष सक्सेना, डॉ क्षितिज सिंघल एवम् पूर्व छात्र अभिषेक कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

मुख्य वक्ता अभिषेक कुमार ने छात्रों को बताया कि भारत सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के हब के तौर पर विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर डेवलपर के रूप में अपना परिचालन शुरू करने की कतार में हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि फिलहाल हम सेमीकंडक्टर चिप्स की आपूर्ति के लिए दूसरे देशों पर निर्भर हैं लेकिन 2026 तक भारत अपनी सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण कर लेगा। उन्होंने कहा कि वह पहले से ही इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वह वर्तमान में सेमीकंडक्टर चिप्स के डिजाइन और परीक्षण अनुभाग में हैं, जबकि ये चिप्स अभी तक भारत में उत्पादित नहीं हुए हैं। जल्द ही हम भारत में सेमीकंडक्टर चिप्स का निर्माण करने में सक्षम होंगे।

उन्होंने यह भी साझा किया कि कल माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में सेमीकॉन इंडिया परियोजना का उद्घाटन किया है। यह कदम भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण के दृष्टिकोण को और बढ़ाएगा । सेमीकंडक्टर चिप्स के निर्माण से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरों के लिए रोजगार के कई अवसर खुलेंगे। उन्होंने इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए कुछ सुझाव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि छात्रों को सेमीकंडक्टर चिप्स की प्रोग्रामिंग के लिए एक हार्डवेयर विवरण भाषा वेरिलॉग सीखना चाहिए। इससे उनके बायोडाटा पर भार बढ़ेगा और जब तक वे अपनी इंजीनियरिंग पूरी करेंगे तब तक वे उद्योग के लिए तैयार हो जाएंगे। सत्र के अंत में स्पीकर ने सभी सवालों के जवाब दिये. कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संघ द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल 80 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सत्र के अंत में वक्ता ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिये। कार्यक्रम का संचालन सुचिता सक्सेना ने किया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के डॉ. अनिमेष अग्रवाल, डॉ. मनीष सक्सेना, डॉ. राजुल मिश्रा, मानस सिंघल , नितिन कुमार अग्रवाल, ललित मोहन त्रिवेदी आदि शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top