नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयाेग की बैठक का कांग्रेस व विपक्षी दलों के कई मुख्यमंत्रियाें द्वारा बहिष्कार किए जाने काे जनता दल ( जदयू ) के प्रवक्ता केसी त्यागी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
शनिवार काे यहां मीडिया से बातचीत में केसी त्यागी ने कहा कि नीति आयाेग केंद्र और राज्यों के बीच धन के आवंटन की व्यवस्था काे सुनिश्चित करता है। यह राज्याें के अधिकारों की रक्षा करता है। उन्हाेंने आगे कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कई मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है, जो उनके राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
केसी त्यागी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नीति आयाेग का नाम बदलकर याेजना आयाेग रखे जाने की सलाह काे भी खारिज कर दिया। उन्हाेंने कहा कि नीति आयाेग व याेजना आयाेग का काम कमाेबेश एक ही है। इसलिए वे ममता बनर्जी की बाताें से सहमत नहीं हैं।
केसी त्यागी ने नीति आयाेग की बैठक का एमके स्टालिन द्वारा बहिष्कार करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के कई सदस्य बिहार व आंध्र प्रदेश काे दी गई राहत के खिलाफ हैं। उन्हाेंने आगे कहा कि बिहार व आंध्र प्रदेश दाेनाें पिछड़े प्रदेश हैं। इन दाेनाें प्रदेशाें पर निशाना लगाना ठीक नहीं हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव