– आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम ऋषिकेश, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र खरीदने का सिलसिला शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मेयर पद के लिए शुक्रवार को शंभू पासवान सहित पांच अन्य संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इसके अलावा चार वार्डों से आधा दर्जन पार्षद उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन पत्र प्राप्त किए। रिटर्निंग अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए तहसील रोड पर उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं। इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से चले और किसी भी तरह की परेशानी न हो।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह