Chhattisgarh

शहर के कई इलाके हुए जल मग्न, लाेगाें काे हाे रही परेशानी

रायपुर शहर में बार‍िश से सड़कें जलमग्‍न हुई।

रायपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार हो रही बारिश से शहर कई इलाके जल मग्न हो गए हैं। शुक्रवार देर रात शुरु हुई बारिश लगातार दूसरे दिन भी जारी है। ऐसे में रायपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है। जलभराव के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने शनिवार को भी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में इन इलाकों में जलभराव की स्थिति बने रहने से लोगों की समस्याएं भी बढ़ सकती है। गंदे पानी के बीच से होकर गुजरने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है। वहीं शहर की बस्तियाें में घुटनाें तक पानी भरे हाेने से लाेगाें का घर से निकलना मुश्किल हाे रहा है। लाेगाें ने नालियाें की सफाई नहीं हाेने पर नाराजगी जताते हुए इस जलभराव काे जिम्मेदार बता रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top