
गुवाहाटी, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य के अन्य हिस्सों के साथ ही गुवाहाटी शहर के विभिन्न इलाकों में बीती रात से लेकर आज सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी। रात को हुई वर्षा ने पूरे महानगर को जलमग्न कर दिया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसी प्रकार की खबरें उपरी असम के जोरहाट शहर से भी आ रही है जहां बारिश के कारण सड़कों पर गाड़ियां फंसी हुई है।
गुवाहाटी के बाहरी इलाका जोराबाट में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह बनी हुई है। लगातार बारिश के चलते यहां की सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं। साथ ही हाथीगांव, वायरलेस, चांदमारी जैसे इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। लाचित नगर, अनिल नगर और नवीन नगर में भी जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
उजान बाजार, बेलतला और जू-रोड समेत कई अन्य इलाकों में भी पानी भर गया है, जिससे पूरे शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है।
वर्तमान मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिन के समय भी बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
