RAJASTHAN

मनु भाकर के कोच अनिल जाखड़ ने शूटर्स को दिए तकनीकी गुर

ओलम्पियन मनु भाकर के प्रशिक्षक अनिल जाखड़ ने
ओलम्पियन मनु भाकर के प्रशिक्षक अनिल जाखड़ ने

अजमेर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । करणी स्पोर्ट्स शूटिंग रेंज पर आयोजित 11वीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के प्रशिक्षक अनिल जाखड़ (झज्जर, हरियाणा) ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवा निशानेबाजों को निशानेबाजी की बारीकियों और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को इस खेल की सूक्ष्मताओं से रूबरू कराया, जिससे युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का अनुभव मिला।

आयोजन समिति के संयोजक हिम्मत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन देशभर से आए छात्र-छात्राओं, पुरुषों और महिलाओं ने विभिन्न आयु वर्गों में एयर राइफल और पिस्टल मुकाबलों में भाग लिया। प्रतियोगिता में झज्जर (हरियाणा), बीकानेर, अजमेर, रिंगस, नागौर और सीकर के निशानेबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा और पंजाब के प्रतिभागियों ने भी दिनभर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

इससे पूर्व आयोजन समिति के निर्मल सिंह राठौड़, मनोज कुमार शर्मा, राहुल सिंह, विनोद कुमार जादौन, डेरिक विलियम, रजत गहलोत और मूमल राठौड़ ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रतियोगिता के संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले गुरुवार को आयोजित किए जाएंगे। विजेता खिलाड़ियों को आगामी 24 मई को आयोजित होने वाले सम्राट पृथ्वीराज जयंती समारोह में सम्मानित किया जाएगा, जो तारागढ़ तलहटी स्थित सम्राट पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top