BUSINESS

मनसुख मांडविया सामाजिक न्याय और ईएसआईसी के 74वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय संवाद का सोमवार को करेंगे उद्घाटन

श्रम एवं रोजगार मनसुख मांडविया का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली में सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय संवाद का उद्घाटन करेंगे।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के महानिदेशक गिल्बर्ट एफ. हुंगबो इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय वार्ता के उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, श्रम सचिव सुमिता डावरा भी उपस्थित रहेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन आईएलओ द्वारा सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने की दिशा में नीति और कार्रवाई के लिए वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दिग्गजों को एक साथ लाने के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। नवंबर, 2023 में शुरू किए गए इस गठबंधन में बहुत कम समय में 90 सरकारों सहित 336 भागीदार शामिल हो चुके हैं।

श्रम मंत्रालय के मुताबिक क्षेत्रीय वार्ता के उद्घाटन सत्र में गठबंधन के साझेदारों, सरकारों, भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों, नियोक्ता और श्रमिक संगठनों, शिक्षाविदों और उद्यमों के प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञों और ईएसआईसी के सदस्यों एवं अधिकारियों सहित 500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top