Haryana

अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर मानसी लाठर का स्वागत

विजेता पहलवान मानसी लाठर को सम्मानित करते समाजसेवी डा. समुंद्र लाठर।

जींद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की बेटी मानसी लाठर को ओमान में हुई अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर जुलाना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को स्थानीय अनाज मंडी में इलाके के सरपंचों और सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया गया।

जुलाना की पुरानी अनाजमंडी में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के समाजसेवी, सरपंचों व सामाजिक संगठन के लोगों ने मानसी लाठर का स्वागत किया। जुलाना बारहा की ओर से मानसी को चांदी की गदा देकर सम्मानित किया। इससे पहले मानसी लाठर को जुलाना के पुराने बस स्टैंड से जुलूस के रूप में अनाज

मंडी तक लाया गया।

इस मौके पर मानसी लाठर के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया कि मानसी बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही है। मानसी के परिवार में तीन कुश्ती के कोच हैं। मानसी के पिता जयभगवान लाठर साई के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं। वे अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी रहे हैं। उन्होंने स्वेच्छा से सीआरपीएफ से एएएसपी के पद से सेवानिवृत्ति ली थी। इस मौके पर समाजसेवी समुंद्र लाठर, नरेंद्र लाठर, पवन करसोला, सुरजीत मलिक, राजपाल लाठर, बसाउ लाठर, नरेश मलिक, कृष्ण लाठर, जगबीर ढिगाना, रोहित दलाल आदि मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जॉर्डन की राजधानी ओमान में हुई अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में मानसी लाठर ने 22 अगस्त को गोल्ड मेडल जीता था। मानसी लाठर इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में अंडर-17 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top