–नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में महानगर की रैंकिंग बेहतर करने के लिए चला रहा अभियान
मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नगर निगम मुरादाबाद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में महानगर की रैंकिंग बेहतर करने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का सोमवार को जायजा लेने निकले अधिकारियों ने गंदगी और प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती की। मानसी नर्सिंग होम और गैलेक्सी नर्सिंगहोम पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार और क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने सोमवार को मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान मानसी नर्सिंग होम के कर्मचारी प्रतिबंधित पॉलिथीन और प्लास्टिक जलाते मिले। इस पर अधिकारियों ने मानसी नर्सिंग होम पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं गैलेक्सी नर्सिंग होम में सॉलिड वेस्ट में नियम विरुद्ध मेडिकल वेस्ट मिलाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दोनों नर्सिंग होम ने जुर्माना अदा कर दिया। अधिकारियों ने दोबारा ऐसा करने पर नर्सिंगहोम सील करने की चेतावनी दी। इसके अलावा अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, सार्वजनिक शौचालय आदि का निरीक्षण किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल