Uttrakhand

कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए मनसा देवी ट्रस्ट ने दी दो एंबुलेंस

एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए

हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कांवड़ मेले में कावंड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग करते हुए स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस उपलब्ध करायी हैं। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में श्रीमहंत रविंद्रपुरी, सीएमओ डा. मनीष दत्त, डा. नरेश चौधरी व एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने हरी झण्डी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।

इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कांवड़ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। देश के तमाम राज्यों से करोड़ों श्रद्धालु गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं और कठिन पैदल यात्रा कर अपने गंतव्य पर पहुंचकर हरकी पैड़ी से ले जाए गए गंगा जल से महादेव शिव का अभिषेक करते हैं। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा कर रहे कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करते हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस उपलब्ध करायी गयी हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए सीएमओ डा. मनीष दत्त ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी द्वारा उपलब्ध करायी गयी एंबुलेंस से कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने स्वास्थ्य विभाग का हमेशा सहयोग किया है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की ओर से क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री निःक्षय योजना को सफल बनाने में भी स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top