Uttrakhand

झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाने का हो रहा प्रयास : मनोज रावत 

केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड क्षेत्र का भ्रमण करते कांग्रेस प्रत्याशी मनेाज रावत

रुद्रप्रयाग, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने केदारघाटी के साथ ही तल्लानागपुर क्षेत्र का भ्रमण कर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कहा कि केदारनाथ विधानसभा में सिर्फ कोरी घोषणाएं हो रही हैं। क्षेत्रीय जनता को झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं। केदारनाथ यात्रा पड़ावों में समस्याओं का अंबार लगा है। भाजपा के मंत्री और विधायक क्षेत्र में आकर स्थानीय जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड, सीतापुर, रामपुर, फाटा, शेरसी, मैखण्डा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनता से कहा कि केदारनाथ आपदा के दस साल बाद भी गौरीकुंड में गर्म कुंड का निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि बीते 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा से ध्वस्त हुए सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग को दुरूस्त नहीं किया गया है। इसके अलावा यात्रा मार्गों पर अव्यवस्थाएं फैले होने से इस बार की यात्रा में तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने केदारनाथ विधानसभा में पांच मंत्रियों को भेजा, लेकिन उनके मंत्री समय काटकर और स्थानीय जनता को बेवकूफ बनाकर चले गए। क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर किसी भी मंत्री ने कोई पैरवी नहीं की।

इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवाड़ी, अवतार सिंह नेगी सहित अन्य मौजूद थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने तल्लानागपुर क्षेत्र के चोपता, दुर्गाधार सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर संपर्क किया। इस दौरान स्थानीय जनता ने उनका स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश सरकार तल्लानागपुर क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर नहीं है। यहां तीर्थाटन एवं पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जबकि लोकल उत्पाद से भी स्थानीय लोग रोजगार से जुड़ सकते हैं, मगर सरकार की मंशा यहां के लोगाें को रोजगार देने की नहीं है। क्षेत्र के विकास को लेकर तल्लानागपुर क्षेत्र की जनता को कांग्रेस का साथ देना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता संपन्न नेगी सहित अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / Rohit Dimri

Most Popular

To Top