हिसार, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से जुलाई 2024 में संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) की ओर से घोषित परिणाम में निकटवर्ती गांव जगाण के होनहार युवा मनोज ने अपनी मेहनत के बलबूते पर इस परीक्षा में पूरे भारत में 35वां रैंक प्राप्त करके रसायन शास्त्र विषय में जेआरएफ क्वालिफाई किया है। मनोज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों, विशेष तौर पर डॉ. सोनू चौहान एवं सहपाठियों को दिया है।
मनोज वर्तमान में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के रसायन शास्त्र विभाग में पीएचडी कर रहा है। मनोज के पिता डॉ. आत्माराम राजकीय महाविद्यालय हिसार में राजनैतिक विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर