
भागलपुर, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भागलपुर के परिसदन में बुधवार को राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर मनोज कुमार झा एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा है मेरी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड या फिर नए नबेले से नहीं बल्कि बिहार की बदहाली और बेरोजगारी से है।
मनोज झा ने कहा कि हमें सत्ता परिवर्तन नहीं चाहिए हमें बिहार की व्यवस्था दुरुस्त चाहिए। उन्होंने कहा कि जातिगत समीकरण अतिआवश्यक है। लोगों को बिजली 200 यूनिट फ्री मिले। वेलफेयर के तहत वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़कर ज्यादा किया जाए। बेरोजगार छात्रों को आने जाने में सरकार सुविधा मुहैया कराए। सरकार युवाओं के लिए नौकरी का जो वादा किया है उसे पूरा करे। क्योंकि हम लोगों ने एक रिकॉर्ड बनाया और युवाओं को चार लाख पचहत्तर हजार नौकरियां दी। वर्तमान सरकार से भी उम्मीद है कि आज की युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिले। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी से कुछ नहीं होने वाला है तेजस्वी यादव यही चाहते हैं कि हमारा बिहार समृद्ध हो, यहां के युवा नौकरी में आए ना कि भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड या फिर नए नवेले से लड़ाई करना।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 2022 में कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी मुझे खा जाना चाहती थी। लेकिन अब मैं राजद में आकर ठीक हूं। उन्होंने कहा कि कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा जगती सोती रहती है। इधर-उधर इधर-उधर में नीतीश कुमार बिहार को किधर ले जा रहे हैं, यह पता नहीं?
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
