Uttrakhand

मनोज चौथी बार बने जिलाध्यक्ष

मनोज चौथी बार बने जिलाध्यक्ष

पौड़ी गढ़वाल, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के त्रिवार्षिक अधिवेशन में संघ की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। जिसमें मनोज जुगराण को चौथी बार जिलाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए उनकी समस्याएं जल्द हल करने का आश्वासन दिया। प्रेक्षागृह में आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन करते हुए मनोज जुगरान को अध्यक्ष, मनीष सिंह राणा को मंत्री, दीपक सजवाण को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार को संयुक्त मंत्री, विपुल दीप सिंह भंडारी को कोषाध्यक्ष चुना गया।

इस दौरान शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि सभी शिक्षकों के समयबद्ध प्रमोशन करने, एकल पद वाले स्कूलों में दो शिक्षकों की तैनाती करने, शिक्षा विभाग में शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रमोशन, छुटटी, सीएल आदि ऑनलाइन करने के लिए मानव संपदा पोर्टल बनाने, शिक्षकों को वन टाइम अपने जिले में लाने के लिए भी काम किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top