हल्द्वानी, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे देश और विश्व के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उनकी सादगी, निष्ठा और सेवाभाव हर राजनेता और नागरिक के लिए एक आदर्श हैं।
विधायक सुमित ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारतीय राजनीति के ऐसे स्तंभ थे, जिन्होंने अपने ज्ञान, दूरदर्शिता और नीतियों से देश को हर संकट से उभारा और विकास के नए आयाम स्थापित किए।
सुमित हृदयेश ने कहा कि 1991 के आर्थिक संकट के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह की उठाए गए ऐतिहासिक कदमों ने भारत को आर्थिक स्थिरता दी और वैश्विक स्तर पर एक मजबूत पहचान दिलाई।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता