कठुआ, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ के टिनी स्कॉलर्स स्कूल में आयोजित अलंकरण समारोह ने मानो जिले की शिक्षा और संस्कार की नई मिसाल पेश की। इस भव्य आयोजन में डीएसपी मंजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिससे माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। मंजीत सिंह ने अपने प्रेरणादायक भाषण में शिक्षा को चरित्र निर्माण और जीवन के अनुशासन का मूलमंत्र बताया। उन्होंने कहा कि केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि सही दिशा में मेहनत और अनुशासन ही जीवन में सफलता की कुंजी हैं। स्कूल की निदेशक मनीषा गुप्ता ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के महत्व को रेखांकित किया और इस प्रकार के आयोजनों को छात्रों के आत्मविश्वास के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम की शान बनीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने अपने नृत्य, संगीत, और नाटक के माध्यम से मानो समां बांध दिया। वहीं मुख्य अतिथि मंजीत सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कारों से नवाजा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रीना खजुरिया ने भी सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों के मेहनत और समर्पण की सराहना की। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया