Delhi

द्वारका विधानसभा में मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा कर जनता से संवाद किया

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरष्ठि नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को द्वारका विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर दिल्ली की जनता मानती है कि मैने शिक्षा पर काम किया है और ईमानदार हूं तो चार महीने बाद चुनाव में अपना आशीर्वाद देगी और उसके बाद मैं शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। इस दौरान स्थानीय विधायक समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल की तस्वीर देखता हूं, तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक केवल एक ही चीज़ याद आती है कि ईमानदारी की राजनीति क्या होती है? कश्मीर से कन्याकुमारी तक कहीं भी कोई भ्रष्ट नेता केजरीवाल की तस्वीर देख लेता है तो सोचता है कि यह आदमी हमारे राज्य में न आ जाए, वरना राशन-पानी बंद कर देगा। पूरे देश में ईमानदारी की एक ही पहचान, केजरीवाल और झाड़ू का निशान है। आम आदमी पार्टी के जज्बे और उसकी एकजुटता के लिए हमारे कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। इन्होनें मुझे 17 महीने तक जेल में रखा। इनकी कोशिश थी कि इन्हें डरा दिया जाए ताकि हम काम न कर पाएं। बाकी पार्टियों के नेता गुंडई दिखाकर पार्क की जमीन पर कब्जा कर लेंगे, किसी कॉलोनी की जमीन, स्कूल या प्राइवेट प्रॉपर्टी को कब्जा लेंगे। आम आदमी पार्टी इन कब्जों को छुड़ाने के लिए आई है। इन कब्जों को छुड़ाकर हमने वहां शानदार स्कूल बनवाए। यह हिम्मत पूरे देश में केवल आम आदमी पार्टी ही दिखा सकती है। ये लोग हमारी इसी हिम्मत से डरते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top