Delhi

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मनीष सिसोदिया ने जारी किया शिक्षा घोषणापत्र

दिल्ली सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया।

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार काे अपनी विधानसभा क्षेत्र जंगपुरा के बच्चों के भविष्य को संवारने की घोषणा की है। उन्होंने अपने शिक्षा घोषणापत्र में शिक्षा को महत्व देते हुए सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों का कायाकल्प करने का वादा किया है।

सिसोदिया ने कहा कि मैंने शिक्षा मंत्री के रूप में काम करते हुए दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए एक ठोस नींव तैयार की है। अब जंगपुरा से विधायक बनने के बाद क्षेत्र के स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव लाने पर काम करुंगा। यहां सराय काले खां और हज़रत निज़ामुद्दीन इलाके में सभी सुविधाओं से सुसज्जित दो नए स्कूल बनाए जाएंगे। सरकारी स्कूलों की तरह ही क्षेत्र के सभी सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षिक सुविधाएं दी जाएंगी और निजी स्कूलों को मनमाना फीस नहीं बढ़ाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू के साथ उन भारतीय भाषाओं के टीचर भी रखे जाएंगे, जो वहां पढ़ने वाले बच्चों की मातृ भाषा है।

सिसोदिया ने शिक्षा घोषणापत्र में कहा है कि बच्चों की अच्छी शिक्षा ही किसी परिवार की तरक्की का एकमात्र जरिया है। हम सब चाहते हैं कि हमारा बच्चा बड़ा होकर एक सफल और प्रतिष्ठित व्यक्ति बने, लेकिन उसके लिए बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलना बहुत ज़रूरी है। आपने देखा है कि मैंने शिक्षा मंत्री के रूप में काम करते हुए दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए एक ठोस नींव तैयार की है। अब मैं आपकी जंगपुरा विधानसभा से आपके एमएलए के रूप में भी काम करने आ रहा हूं।

सिसाेदिया ने अपने शिक्षा घाेषणापत्र में फिरोज़ शाह कोटला और हरि नगर आश्रम के स्कूल में नई बिल्डिंग बनवाने, स्कूलों में सिक्योरिटी गार्ड और सफ़ाई व्यवस्था बेहतरीन करने,

दिल्ली सरकार के स्कूलों को 17 नगर निगम के स्कूलों और क्षेत्र की सभी 62 आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ जोड़ने, किसी भी प्राइवेट स्कूल को मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने की इजाज़त न देने, डीआईईटी दरियागंज को आधुनिक ट्रेनिंग और रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित करने और सभी टीचर्स और प्रिंसिपल्स को देश-विदेश में ट्रेनिंग के नए अवसर देने का वादा किया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top