नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) ने दिल्ली महिला आयोग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के फैसले पर उपराज्यपाल की कड़ी निंदा की है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिवाली से पहले इतने सारे लोगों की नौकरी छीन लेना, बेहद शर्मनाक और अमानवीय है, यह भाजपा की मानसिकता बताती है।
आम आदमी पार्टी ( आआपा) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिवाली से पहले सैकड़ों लोगों के घर-परिवार उजाड़े हैं। नौकरियां छीनी हैं। ये भाजपा द्वारा दिवाली के पहले किया गया पाप है। सिसोदिया ने कहा कि इन लोगों को भाजपा ने दिवाली से पहले एक झटके में निकाल दिया है। इनके घर दिवाली कैसे मनेगी, इनके घर तो मातम मनेगा ।
सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू ) में पिछले कई वर्षों से शानदार काम कर रहे थे लेकिन भाजपा ने एक झटके में इन्हें निकाल दिया।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा अपने भाषण में सिर्फ मेनीफेस्टो जारी करती हैं । लेकिन तीस-तीस साल से संविदा पर काम कर रहे लोगों को इस तरह से हटाना भाजपा के अपने चरित्र को शोभा देता होगा, लेकिन दिवाली से पहले इस तरह का काम करना बेहद अमानवीय और शर्मनाक है। ये घटना अपने आप में बताती है कि भाजपा नौकरियों के खिलाफ है । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नौकरी तो देती नहीं चीन जरूर लेती है ।
सिसोदिया ने कहा कि हमारी सरकार इनके साथ खड़ी है, और इन्हें बहाल करने के लिए जो भी करना होगा, हम करेंगे ।
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी