देहरादून, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में मंगलवार को मनीष ओली की पुस्तक आपका ज्ञान आपकी ताकत का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना आयुक्त योगेश भट्ट और भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने इस पुस्तक को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। योगेश भट्ट ने इसे सिर्फ लेखक की उपलब्धि नहीं, बल्कि सभी नागरिकों के लिए लाभकारी बताया और उपभोक्ताओं से अधिनियम के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
सौरभ तिवारी ने भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका पर चर्चा करते हुए उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का महत्व बताया। लेखक मनीष ओली ने कहा कि पुस्तक का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सरल भाषा में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी देना है।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान उपभोक्ताओं ने अधिनियम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल किए। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी वीके डोभाल ने किया। इस अवसर पर कई प्रमुख लोग, साहित्यकार और युवा पाठक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण