Bihar

मनीष कुमार गुप्ता ने मालदा डिवीजन के डीआरएम का संभाला कार्यभार

कार्यभार लेते मनीष गुप्ता

भागलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मनीष कुमार गुप्ता ने मालदा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) का कार्यभार संभाल लिया है। वो विकास चौबे का स्थान लेंगे, जिन्हें नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है। भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा के 1995 बैच के अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता अपनी नई भूमिका में व्यापक तकनीकी पृष्ठभूमि और अनुभव का खजाना लेकर आए हैं। 29 वर्षों के शानदार करियर के साथ, श्री गुप्ता ने क्षेत्रीय रेलवे में विभिन्न प्रमुख पदों के माध्यम से भारतीय रेलवे के प्रति अपनी विशेषज्ञता और समर्पण का लगातार प्रदर्शन किया है।

मालदा डिवीजन के डीआरएम के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, एम.के.गुप्ता ने पूर्वी रेलवे (ईआर) के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/योजना के रूप में कार्य किया। उनके उल्लेखनीय योगदानों में कोटा वर्कशॉप के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक और अजमेर के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक के रूप में उनका कार्यकाल शामिल है।

उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे में उप महाप्रबंधक और सचिव, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक और उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के रूप में भी बहुमूल्य सेवा प्रदान की है। एम.के.गुप्ता के व्यापक अनुभव और तकनीकी दक्षता से मालदा डिवीजन को बहुमूल्य जानकारी और उन्नति मिलने की उम्मीद है। उनके नेतृत्व में, डिवीजन को अपनी दक्षता और सेवा गुणवत्ता को और बढ़ाने की उम्मीद है। जिससे रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों दोनों को लाभ होगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top