Uttar Pradesh

माउंट एल्बुस की चोटी पर तिरंगा फहरा मनीष ने किया मीरजापुर का नाम रोशन

माउंट एल्बुस की चोटी पर तिरंगा फहरा मनीष ने किया मीरजापुर का नाम रोशन

– दृढ़ संकल्प, साहस व अडिगता के प्रदर्शन से सफल आरोहण

मीरजापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में सिटी ब्लाॅक के ग्राम भोरसर निवासी मनीष तिवारी (46) ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक मिशाल कायम कर जनपद का नाम रोशन किया है। समुद्र तल से 5642 मीटर ऊपर स्थित रूस के माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर तिरंगा फहराया।

पेशे से चार्टर्ड एकाउटेंट मनीष कोलकाता में अपनी सीए फर्म चलाते हैं। माउंट एल्ब्रुस रूस एवं यूरोप का सबसे उच्चा पर्वत है और दुनिया की 10 ऊंची चोटियाें में एक है। मनीष तिवारी ने बताया कि कठिन और चुनौतीपूर्ण चढ़ाई को कठोर मौसम का सामना करते हुए सफलता हासिल की। पर्वतारोही टीम के साथ दृढ़ संकल्प, साहस, टीम भावना व अडिगता से सफल आरोहण किया।

उन्होंने बताया कि पांच जुलाई को चोटी के बेस कैम्प लीपृश से रशियन गाइड एमडी इस्माइल के देखरेख में पहुंचा। वहां से चढ़ाई शुरू की और छह तारीख को पस्तकोव पहुंच गया। वहां से आठ जुलाई को सुबह माउंट एल्बुस की चोटी पर पहुंचे। इसके बाद नौ तारीख़ तक बेस कैंप वापस आए।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top