
इम्फाल, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने गुरुवार की रात को काकचिंग जिले के बिजोयपुर मथक लीकाई से केसीपी-पीडब्ल्यूजी (केसीपी-पीडब्ल्यूजी) के एक कैडर मायेंगबम मोमोचा मैतेई (42) को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपित के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
