इंफाल, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने काकचिंग जिले के हियांगलम लाई पंगम्बा इलाके से यूपीपीके के एक कैडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सौग्रकपम किंगसन सिंह (35) के रूप में हुई है, जो हियांगलम लाई पंगम्बा मानक का निवासी है।
पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। गिरफ्तार कैडर से पूछताछ जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश