काकचिंग (मणिपुर), 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने काकचिंग जिले के हियांगलाम अवांग लेइकाई निवासी सलाम धननजय सिंह उर्फ मुबा (49) को गिरफ्तार किया। वह प्रीपाक-प्रो संगठन से जुड़ा हुआ था और काकचिंग, थौबल, इम्फाल पश्चिम और इम्फाल पूर्व क्षेत्रों में आम जनता से जबरन उगाही में शामिल था।
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए। मामले में आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश