इंफाल, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस, 18 असम राइफल्स, वन विभाग और कार्यकारी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने उखरुल जिले के लुंगचोंग माईफी थाने के तहत फले पहाड़ी क्षेत्र में अफीम उन्मूलन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान 90 एकड़ अफीम की खेती नष्ट की गई और 12 झोपड़ियों को जलाया गया। इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है और दोषी किसानों की पहचान कर उन्हें कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाने के प्रयास जारी हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश