HEADLINES

मणिपुरः कुकी उग्रवादियों ने लंबी दूरी के दो रॉकेट दागे, एक की मौत, छह घायल

मणिपुरः उग्रवादियों के विरूद्ध तलाशी अभियान चलाते सुरक्षा बल के जवान

इंफाल, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुकी उग्रवादियों ने मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के दो आबादी वाले इलाकों में लंबी दूरी के रॉकेट फायर किये हैं। रॉकेट हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह घायल हो गए। वे सभी सामान्य नागरिक हैं।

मणिपुर के आईजीपी (इंटेलिजेंस) के कबीब ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कुकी उग्रवादियों ने बीते कल बिष्णुपुर जिले के आबादी वाले इलाके में लंबी दूरी के दो रॉकेट लॉन्च किए थे। रात के समय रॉकेट से गोले दागे गये हैं। आरके रबेई (78) की इस घटना में मौत हो गई। इसके अलावा छह अन्य नागरिक घायल हो गये।

उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद सशस्त्र पुलिस दल और अतिरिक्त सुरक्षा बल जिले के पहाड़ी क्षेत्र के लिए रवाना हुए। हवाई क्षेत्र में गश्त के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाते हुए कुल तीन बंकरों को नष्ट कर दिया, जिनमें दो मुआलसांग गांव में और एक चुराचांदपुर के लाइका मुआलसाउ गांव में था। बिष्णुपुर के पुलिस अधीक्षक एक टीम के साथ इलाके में पहुंचे, तभी संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। हालांकि, जैसे ही पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, उग्रवादी भाग गये और छुप गये।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top